भालू ने किया महिला के ऊपर हमला, हालत गंभीर

सीतापुर : सरगुजा संभाग के सीतापुर में लकड़ी लेने गई 45 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, और 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालात गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

घायल महिला इलाज के अभाव में काफी देर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पती रही। जिस समय परिजन घायल महिला को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे उस दौरान वहाँ इमरजेंसी ड्यूटी में कोई तैनात नहीं था, जो की घायल का उपचार शुरू कर सके। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इमरजेंसी ड्यूटी ऑन कॉल होती है।

बता दे की महिला के उपचार में देरी हुई। ऑन कॉल जब इमरजेंसी ड्यूटी वाले हॉस्पिटल पहुँचे तब कही जाकर महिला का उपचार शुरू हुआ। इस दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की हालत देख परिजनों में काफी आक्रोश निर्मित होने लगा था, जो इलाज शुरू होने के बाद शांत हुआ। घायल महिला के परिजनों को उपचार के लिए वन विभाग ने 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की।

ग्राम टाँगर सुर की रहने वाली महिला ‘विमला’ रविवार को लकड़ी लेने खाम पखना जंगल गई थी। काम के दौरान उस पर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद महिला की चीख पुकार सुन मौके पर लोग पहुंचे और उसे भालू के हमले से बचाया। हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे एम्बुलेंस सेवा 108 के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

 

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।