झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह एवं श्याम बिहारी जायसवाल के नामांकन में हुए शामिल

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : एमसीबी विधानसभा मनेंद्रगढ़ के प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल एवं विधानसभा भरतपुर सोनहत की प्रत्याशी रेणुका सिंह के समर्थन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चैनपुर के समीप आयोजित आम सभा में दिखाई दिए, जहां कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र आम जनता एक बड़े जन सैलाव के रूप में दिखाई दी, जहां तक नज़रें गईं,

भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को विधानसभा चुनाव में तय भाजपा विजयी भाजपा के नारे लगाते देखा गया, और तो और भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को मिला क्षेत्रवासियों का अपार जनसमर्थन, जिस पर खुले मंच से ही अर्जुन मुंडा ने इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के विजयी होने के सम्पूर्ण संभावनाएं बताईं,

साथ ही अर्जुन मुंडा ने खुले मंच से बयान दिया कि जिस तरह इन पांच सालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जनता को गुमराह किया बरगलाया और अपने किए वादों से मुकरे, कहीं अवैद्य कारोबारों में बढ़ोतरी देखी गई तो कहीं जनता के ही पैसों का बंदरबांट कर केंद्र की

योजनाओं को जनता तक पहुंचाया नहीं गया जिस पर इस जन सैलाव को देखते हुए जनता की मंशा का आंकलन लगाया जा सकता है कि जनता इस विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का पूरा मन बना चुकी है और इस बार सम्पूर्ण बहुमत से भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।