(संतोष देवांगन) पाटन : बोल बम कांवर यात्रा समिति (Bol Bam Kanwar Yatra Committee) की बैठक पाटन में स्थित रेस्ट हॉउस में बोल बम कांवर यात्रा के संयोजक जीतेंद्र वर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस वर्ष कांवर यात्रा का आयोजन 12 अगस्त 2024 को किया जाएगा। वहीं इस बैठक में गांव-गांव से आए हुए सदस्यों व शिवभक्तो को आमंत्रण कार्ड एवं एक मुट्ठी दान के लिए थैला दिया गया।
जितेंद्र वर्मा ने बताया कि, कांवर यात्रा की तैयारी पूर्णता: की ओर हैं। आज रेस्ट हॉउस पाटन में बैठक आयोजित कर सभी सदस्यों व शिवभक्तो को कांवर यात्रा में आमंत्रित करने करने के लिए आमंत्रण कार्ड दिया गया है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रसाद गांव-गांव, घर घर से प्राप्त चावल से बनेगा। सर्व कल्याण की कामना को लेकर ठाकुराइन टोला में शंकर भगवान का जलाभिषेक रुद्राभिषेक कर सभी शिवभक्त आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
जितेंद्र वर्मा ने बताया कि, सभी शिवभक्तों भक्तिरस में डुबाने और शिवमय बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सागर की भव्य प्रस्तुति होगी। भगवान महादेव की कृपा से हर वर्ष हमारा यह कांवर यात्रा और भव्य रुप लेता जा रहा हैं। बैठक को प्रमुख रुप से संतोष शर्मा, निक्की भाले, लोकमनी चंद्राकर, निशा सोनी ने सम्बोधित किया एवं आभार प्रदर्शन दामोदर चक्रधारी ने किया।
बैठक में बोल बम कांवर यात्रा पाटन क्षेत्र के पदाधिकारी विनोद साहू, नेतराम निषाद, निशा सोनी, डेरहा वर्मा, केशव बंछोर, केवल देवांगन, सागर सोनी, कुणाल शर्मा, मिलन देवांगन, प्रवीण मढ़रिया, देवानंद साहू, वासु वर्मा, माधव वर्मा, रोमनाथ वर्मा, मिलन देवांगन, पूणेंद्र सिन्हा, आदित्य सावर्णी, नीलेश वर्मा, नीलकंठ देवांगन, रानी बंछोर, हेमलता पटेल, भास्कर वर्मा, रमेश बंछोर,गोरेलाल श्रीवास,रोशन वर्मा,महेश लहरी,पालू साहू,ईश्वर यदु, अश्वनी यदु,गोकुल वर्मा,मनोज वर्मा,राजेन्द्र साहू,अमित वर्मा,कुणाल महिलांगे,गोपीचंद धरमगुड़ी,जीवन कोसरे,योगेश सोनी,रानी बंछोर,सीता देवांगन,चंद्रप्रकाश देवांगन,हरप्रसाद आडिल,नागेन्द्र कश्यप,द्रोण चन्द्राकर,मनेंद्र वैष्णव,अजय वैष्णव,डॉ. जीत्तु,गोकुल वर्मा,सुनील वर्मा,संतोष शर्मा,समीर बन्छोर,संदीप बंछोर, वीरेंद्र वर्मा, योगेंद्र शुक्ला,महेंद्र कुंभकार आदित्य सावर्णि,विक्रम निषाद, चोवाराम वर्मा,अजय वैष्णव,यमन मढ़रिया,शुभम सोनवानी,वेदप्रकाश वर्मा,चिरंजीव देवांगन,सीता देवांगन,टिया देवांगन,अमित वर्मा,गावस्कर देवांगन,प्रकाश बिजौरा,सूरज वर्मा,नितेश तिवारी,विकास साहू,रमेश बंछोर,भूपेन्द्र धुरंधर,पुष्कर साहू,प्रिंसु महिलांगे,रोमनाथ साहू, कृष्णकांत वर्मा,लालजी साहू,लक्ष्मी पटेल,हिरेन्द्र वर्मा,लेखराम साहू,राजू वर्मा सहित पदाधिकारी सदस्य व सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित थे।