रानीतराई :- पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के ग्राम निपानी-टिपानी में शरद पूर्णिमा का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में संगीत मानस मंडली निपानी के द्वारा सुंदर रामचरित मानसगान का रसपान कराया रामचरित मानस मर्मज्ञ थानूराम देवांगन ने कहा कि मनुष्य का शरीर मरने के बाद समाज का कोई काम नहीं आता जबकि अन्य जीव का शरीर मरने के बाद समाज के लिए उपयोगी हो जाता है इसलिये मनुष्य को जीते जी अपने शरीर का सदुपयोग कर लेना चाहिए,भजन कीर्तन बुढ़ापा में नहीं जवानी में कर लेना चाहिए क्योंकि बुढ़ापा में शरीर जर्जर हो जाता है जिससे भजन-कीर्तन करना संभव नहीं हो पाता, योगेश सिंह ठाकुर ने अनेक भक्तिमय भजन के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा खीर महाप्रसादी का वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश साहू, बंशी रघुवंशी, प्रेमलाल सिन्हा, नारद साहू, अशोक सिन्हा, सन्तोष साहू, राहुल रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, रवि साहू, रोमलाल ठाकुर एवं दुर्गा समिति के सभी सदस्यों ने विशेष सहयोग किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Breaking News