गरियाबंद। आज शा.उच्च.मा.वि. फुलकर्रा में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नवमी एवं ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले नव आगंतुक छात्र/छात्राओं का, गुलाल लगाकर, मुंह मीठा कर, प्रवेश कराया गया। छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण भी किया गया।
परिवर्तन प्रकृति का नियम है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शाला के प्राचार्य ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है, सोहन ध्रुव जो हमारे शिष्य थे आज शिक्षित होकर बड़े राजनितिक पद पर आसन्न है, और आज उसी स्कूल में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित है, जहां पढ़ाई की थी। आज ऐसा ही अवसर हम सबके जीवन में आना है। अपने उद्देश्य को लेकर मेहनत करें निश्चित ही सफलता मिलेगी।
सोहन ध्रुव ने कहा कि सफलता पाने के लिये लक्ष्य जरुरी है। और लक्ष्य हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत जरुरी है। शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिये नही जीवन जीने की कला सिखाती है। शिक्षा से ही हमारा भविष्य तय होता है।
नवमीं से बारहवीं तक बेहतर परिणाम के सांथ अच्छे अंक लाकर शाला परिवार और ग्राम पंचायत फुलकर्रा को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये सरपंच चुड़ामणी दीवान ने कहा कि शिक्षा के लिये पढ़ाई जरुरी है, बच्चों का मानसिक विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षित होकर वे आगे की अपने भविष्य गढ़ने के लिये तैयार होते हैं।
सचिव कीर्तन साहू ने कहा कि शाला परिवार की ओर से आयोजित मोटिवेशन कार्यक्रम के कारण इस वर्ष स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है।
इस वर्ष कक्षा बारहवीं का शत प्रतिशत परिणाम रहा है, जिसके लिये जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा स्कूल के प्राचर्य गौतम बिझेकर को सम्मानित किया गया, जो कि शाला परिवार और ग्राम पंचायत फुलकर्रा के लिये बहुत ही गौरव का पल रहा है। आगामी सत्र मे सभी कक्षाओं का परिणाम शत् प्रतिशत आये इसके लिये अभी से हम सब प्रयास करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्याख्याता दीपक चंद्रवंशी, लुकेश्वर प्रधान, हेमंत साहू, किशोर साहू, संजीव साहू, अजय पाल, काजल चंद्राकर, नेहा ठाकुर, कैलाश साहू, गिरधर गजभिये सहित नव प्रवेशी सभी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।