राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर जी के निर्देशन, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला राजनांदगांव के सहयोग , समाजकार्य विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीमती ललिता साहू एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि जी व प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में सघन पल्स पोलियो दिवस दिनांक 3/3/24 के अंतर्गत समाजकार्य विभाग और रासेयो के स्वयंसेवियों द्वारा रेलवे स्टेशन, गंज चौक, नंदई चौक, व रायपुर नाका में पोलियो ड्राप पिलाने सेवा कार्य किया गया।⬇️शेष नीचे⬇️
इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवक दिव्या यादव, दिनेश्वर, यामिनी कुंजाम, रुचिका रामटेके, योगिता, नंदनी एवं समस्त रासेयो स्वयंसेवी एवं रासेयो स्वयंसेवक समाजकार्य विभाग से भागवत वर्मा, विनोद टेम्बुकर, लूनकरण, तोरण पटेल, खिलेन्द्र साहू, भावेश साहू और स्वपनिल गजभिये के द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो पिलाने में अहम योगदान दिया गया। आपको बतादें कि तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत सफर कर रहे है 5 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो पोलियो पीने के लिए वंचित रह गए है उन्हें पोलियो पिलाने का कार्य किया जा रहा है।