15 वर्षीय युवती का कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

जांजगीर-चांपा :  राशन लेने के लिए 16 दिन पहले घर से निकली 15 साल की नाबालिग लड़की का कंकाल गुरूवार को तालाब किनारे झाड़ियों में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर कंकाल को उठाने लगे तब स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी और फारेंसिक टीम से जांच की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। बाद में जब डाग स्कवायड और फारेंसिक टीम पहुंची तब वे शांत हुए। मामला शिवरीनारायण थाना के नगर पंचायत खरौद का है।

जानकारी के अनुसार तिवारी पारा खरौद निवासी मान सिंह सारथी की 15 साल की बेटी बेबी सारथी 29 जून की शाम अपने घर से राशन सामान लेने के लिए निकली थी। बेबी शासकीय कन्या शाला में 6वीं कक्षा की छात्रा थी। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो स्वजन उसे खोजने निकले लेकिन वह नहीं मिली। स्वजन ने रिश्तेदारी में भी पता किया फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला। आखिरकार 30 जून को स्वजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग होने की वजह से 363 के तहत अपराध दर्ज किया और विवेचना शुरू की।

मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरूवार की सुबह एक व्यक्ति ने रिंगनी रोड में स्थित तालाब के पास से दुर्गंध आने पर उसके नजदीक जाकर देखा तो वहां कंकाल पड़ा हुआ था और उसमें लाल कलर का कप़ड़ा था। उसने इसकी जानकारी नगर के लोगों को दी । जिसके बाद मानसिंह सारथी और उसकी पत्नी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंकाल के कप़ड़े को देखकर उसकी पहचान अपनी बेटी बेबी सारथी के रूप में की। सूचना पर शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत टीम के साथ पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।