स्वर्गीय मलेशराम साहू जी को समाज के वरिष्ठजनो ने की श्रद्धांजलि अर्पित

पाटन / ग्राम कौही में स्वर्गीय श्री मलेश कुमार साहू 74 वर्ष की आयु में परलोक गमन कर गए। वह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्थानीय साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष थे। उनके असामयिक मृत्यु से अंचल में शोक की लहर फैली हुई है। दशगात्र के कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूर्व विधायक गुंडरदेही डॉ दयाराम साहू जी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग श्री नंदलाल साहू जी, अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन श्री दिनेश साहू जी,

जिला प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष श्री गंगादिन साहू जी, ने शोक सभा को संबोधित करते हुए अपने शब्द पुष्पों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किए। एवं उनके द्वारा किए गए समाज के प्रति योगदान एवं उनकी कार्यकुशलता को याद किया गया। वह एक निर्भीक एवं बेवाक वक्ता थे ।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्री अशोक साहू जी,संयोजक न्याय प्रकोष्ठ श्री धनराज साहू जी, तहसील प्रतिनिधि परीक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव आर श्री बेनी राम साहू जी, उपाध्यक्ष डॉ गुलाब साहू, डॉ हिमाचल साहू जी,श्री मूलचंद साहू जी, अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज कौही श्री कामता प्रसाद साहू जी एवं अंचल के प्रबुद्ध जन वरिष्ठ जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

वही समाज में सादा भोजन को लागू करते हुए दशगात्र के कार्यक्रम में शांति भोज के रूप में सादा भोज की व्यवस्था की गई थी। जो कि अत्यंत सराहनीय कदम है। आयोजक परिवार एवं स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद साहू जी को तहसील के पदाधिकारियों ने सादर साधुवाद प्रेषित किया हैं।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।