बोल बम कांवर यात्रा समिति की सेक्टर की बैठक संपन्न

बोल बम कांवर यात्रा समिति की संयोजक जितेंद्र वर्मा ने ली अमलेश्वर सेक्टर की बैठक

रायपुर : अमलेश्वर में बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पवित्र अवसर में 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर (ओग्गर तालाब पाटन) में सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक करके कांवर यात्रा शुभारंभ होगा।

ठाकुराइन टोला में सुबह 11 बजे पंडित श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी द्वारा रुद्राभिषेक,जलाभिषेक व महाआरती पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है जिसके तारतम्य में अमलेश्वर सेक्टर के गांव अमलेश्वर,अमलेश्वरडीह,मगरघटा,भोथली,खम्हरिया,मोतीपुर,
खुड़मुड़ा,बटंग,कुरूदडीह गांव की बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर में प्रमुख रूप से बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा,रामाधार साहू,फेराहा राम धीवर,कैलाश यादव,शुभम शर्मा,दयानंद सोनकर,राहुल साहू,देव पाटकर,ओंकार कौशिक,हीरा लाल साहू,नरेंद्र यादव,शिवकुमार साहू,भूपेंद्र सिंगौर,राम नाथ वर्मा,एमपी वर्मा,दामोदर चक्रधारी,माखन ठाकुर,योगेश निक्की भाले,केवल देवांगन व श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।