स्कार्पियो और बस में खतरनाक टक्कर, महिला नेत्री और कांग्रेस नेता घायल, हालत गंभीर, मची चीख-पुकार

मुंगेली : मुंगेली जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार (हाई स्पीड) बस और स्कार्पियो में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है। स्कार्पियो में सवार जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो ड्राइवर की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है। सरगांव प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वर्मा दंपत्ति पथरिया से सरगांव जा रहे थे, तभी सरगांव थाना के बावली गांव में खतरनाक हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार (हाई स्पीड) बस और स्कार्पियो में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त सड़क पर चीख-पुकार मच गई है। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल भेजा जा रहा है। लोगो ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा को गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया । दोनों बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए थे। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।