सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

पाटन : सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट के भैया बहनों एवं आचार्य परिवार, समिति सदस्य गण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान मैं अपनी सहभागिता घर-घर तिरंगा लहराए इसलिए गांव में वृहद संपर्क अभियान किया गया एवं तिरंगा हम अपने घरों में कैसे लगाएं इसके लिए ग्राम वासियों को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया।

साथ ही 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई एवं ग्राम वासियों को तिरंगा वितरण किया गया बच्चों द्वारा अनेक गतिविधि आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगोली ,चित्रकला ,देश भक्ति गीत आदि के माध्यम से अमर शहीदों को स्मरण किया गया एवं आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को हम संपूर्ण देशवासी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं यह हम सभी के लिए बड़े ही गर्व की बात है।

आजादी की अमृत महोत्सव , हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा अभियान “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” चैनल को सब्स्क्राइब करें

इस अवसर पर श्री जयराम सिन्हा जी संयोजक, श्री देवनारायण साहू प्रधानाचार्य, श्रीमती नारायणी निषाद ,श्रीमती माया साहू ,कु नंदनी निषाद ,कु नेहा निषाद ,कु डेनिसा एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
आओ स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मिलकर सभी मनाऐं….
भारत माता के चरणों में अपना शीश नवायें…..

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।