गरियाबंद : जिले में रविवार को आसमान से बिजली गिर गई। उस वक्त मच गई हड़कंप, जब 53 की जान चली गई। 53 की मौत से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। यह मामला पांडुका थाना क्षेत्र के साहसपुर गांव का है।
आकाशीय बिजली गिरने से 53 की गई जान
बता दे की साहसपुर गांव सर्गिनाला में आज आकाशीय बिजली गिरने से 53 की जान चली गई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक सहित 53 बकरियों की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह इलाके में मौसम खराब चल रहा था। 22 वर्षीय मृतक युवक चिंतामणि धनकर बकरी चराने ले गया था ।


इस वजह से गई 53 की जान
जानकारी के मुताबिक वापस लौटने की तैयारी कर रहा था इस दौरान सर्गिनाला के पास पहुंचा ही था की इतने में ही आसमान ने कहर बरपा दी । लोगो इ बताया की जोरदार चमक आसपास हुई । थोड़ी देर बाद पता चला कि चरवाहा और 52 बकरियों की मौत हो गई है। थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने इस घटना की पुष्टि की है।