जशपुर : ऑनलाइन ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले पुलिस खुद ठगों के झांसे में आ गई। अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक राम लोचन गुप्ता को ठगों ने पैनकार्ड और नेट बैंकिंग के नाम पर पहले विश्वास जीता। फिर उनके बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर एसबीआई खाते से सवा तीन लाख रुपए गायब कर दिए।
मोबाइल पर आया काॅल.. ?
थाना प्रभारी निरीक्षक ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस इस मामले में ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 9 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक काॅल आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करके नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करने की बात कही।
लालच में फंसे थाना प्रभारी, लेकिन कैसे.. ?
बेहतर सुविधा और टाइम की बचत की लालच में निरीक्षक राम लोचन गुप्ता ठगों के झांसे में आ गए और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ठगों के बताए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो किए। निरीक्षक ने संबंधित व्यक्ति को बैंकिंग से जुड़ी सभी गोपनीय जानकारी दे दी।
थाना प्रभारी के खाते से कटे 3.25 लाख रुपए.. ?
फिर थोड़ी देर बार कुछ मिनटों में उनके खाते से तीन किश्तों में 3 लाख 25 हजार रुपए कट गए। पीड़ित ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।