सड़क सुरक्षा समिति की बैठक : सड़कों पर आवारा मवेशियों की रोकथाम, यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये निर्देश

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग और राजकीय सड़क मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण तथा वनांचल सड़कों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा भी शामिल हुए।

कलेक्टर अग्रवाल ने बैठक में सड़कों पर आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिये । उन्होंने सड़कों पर बैठने वाले आवारा पशुओं को उचित तरीके से हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर अग्रवाल ने आमजनों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिये कहा। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय,पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

असावधानी पूर्वक वाहन चलाने पर ड्राईविंग लायसेंस होंगे निलंबित, होर्डिंग्स हटाने के निर्देश 

कलेक्टर ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक सड़कों के दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने, सुधारे गये ब्लैक-स्पॉट पर सुधार उपरांत दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग व रेडियम बेल्ट लगाने को कहा। उन्होंने मोटरयान अधिनियम एवं अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन की कार्यवाही करने, असावधानीपूर्वक वाहन चालन एवं अन्य अपराधों में लिप्त वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही करने, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स को हटाने, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन आदि से अतिक्रमण हटाने एवं सड़कों पर सुधार कार्य कराने के भी निर्देश दिये।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।