मॉनसून ने ऐसे कई राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, बता दे की महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, मुंबई में जुलाई तक भारी बारिश अनुमान जताया जा रहा है, वहीं रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पालघर में भारी बारिश की वजह से पंडरतारा पुल टूटने की खबर है।
मौसम विभाग ने बताया की दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है, आज दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं, इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक देश की राजधानी में बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।
गुजरात के गिर सोमनाथ और जुनागढ़ के क्षेत्रों में मंगलावा यानी 5 जुलाई से तेज बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने बताया की पूरे राज्य में 6 से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है, इसके अलावा कर्नाटक और केरल के कई इलाकों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
आईएमडी ने बताया की 7 से 10 जुलाई तक पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है, और इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले कई दिन बारिश वाले हो सकते हैं, बता दे की ओडिशा के विभिन्न जिलों में अगले 4 दिनों तक वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में ऑरेंज एवं 13 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।