ब्लड बैंक में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 21 हजार रूपए… अन्य पदों पर भी भर्ती

गरियाबंद : जिले के मुख्य चिकित्सालय में ब्लड बैंक काउनसेलर पद के साथ कई अन्य पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों को रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 31 मई से 20 जून तक का समय दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 11 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 12 हजार रुपए से 21 हजार रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। वहीं इन रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गरियाबंद को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट gariaband.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

नोटिस के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग हैं। आवेदन के लेए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 70 वर्ष (चिकित्सकीय पद हेतु) तथा 64 बर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु गणना हेतु आधार वर्ष 1 जनवरी 2023 होगा। आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा दिए जाने वाले सभी छूट सम्मिलित हैं। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक gariaband.gov.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।