रानीतराई : लक्ष्मीबाई शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की चरमराती शिक्षा व्यवस्था में जगी आशा की किरण ” पुराना सेटअप की मांग” – डॉ. हिमाँचल साहू

CG24NEWS :- सांसद प्रतिनिधि डॉ. हिमाँचल साहू जी ने जनसमस्या निवारण शिविर में रानीतराई लक्ष्मीबाई शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया कि कैसे शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है एक तरफ कहता कि बच्चे भारत का भविष्य है और दूसरी तरफ उनके भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है ये शिक्षा विभाग की दुर्भाग्य जनक विषय है डॉ. हिमाँचल साहू ने बताया कि रानीतराई की बरसों पुराना हायर सेकंडरी स्कूल मात्र दो शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है आत्मानंद स्कूल के कारण स्कूल का पुराना “हिन्दी माध्यम का सैटअप” गायब हो गया है जिसके कारण स्कूल में शिक्षक नहीं है ऐसे में हमारे बच्चे कैसे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए एक माह बीत चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग इतनी बड़ी गंभीर समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है,अच्छी शिक्षा प्राप्त करना भारत के हर बच्चों का मौलिक अधिकार है जिसकी जिम्मेदारी शासन ने शिक्षा विभाग को सौपी है परंतु शिक्षा विभाग मौन बैठा रहा इससे बच्चों के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा था इस समस्या के समाधान के लिये डॉ. हिमाँचल साहू, संजय यादव (उपसरपंच औंसर) और आसापास के जनता ने मुख्यमंत्री व सांसद विजय बघेल जी से माँग कि है कि रानीतराई हायर सेकंडरी स्कूल में “हिन्दी माध्यम की पुराना सेटअप” को पुनः लागू किया जाय और शिक्षा व्यवस्था को पहले की तरह दुरुस्त किया जाय डॉ. हिमाँचल साहू के बताय अनुसार उक्त समस्या को सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी ने गंभीरता से लिया और तत्काल कलेक्टर महोदया को समस्या के समाधान के लिये अनुशंसा पत्र लिखा जिसे कलेक्टर महोदया जी ने भी गंभीरता से लिया और समस्या समाधान का आश्वासन दिया ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।