पाटन : कृषि महाविद्यालय मर्रा (विकासखंड पाटन जिला दुर्ग) स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मर्रा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के इकाई द्वारा डॉ. ओम प्रकाश परगनिहा, अधिष्ठाता (कृषि महाविद्यालय, मर्रा) के कुशल मार्गदर्शन में तथा श्री सुरेश कुमार बंजारे, (व्याख्याता उध्यानिकी) के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर में कृषि महाविद्यालय, मर्रा के चतुर्थ वर्ष RAWE के छात्र-छात्राओं तथा रासेयो स्वयंसेवकों के द्वारा श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर, माध्यमिक शाला मर्रा, बाज़ार चौक, यात्री प्रतिक्षालय क्रमांक 2,1, 3 में साफ सफाई का कार्य किया गया। स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्याख्याता – ची सुरेश कुमार बंजारे, श्री तुलाराम वर्मा जी तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। इस रैली मे रासेयो के द्वारा नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता के महत्व को बताया गया।