Breaking News
रानीतराई महाविद्यालय : वार्षिक स्नेह सम्मेलन “छात्र भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बचाये रखें- जितेंद्र वर्मा ।
उपरोक्त विचार स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा ने व्यक्त किया। श्री जितेन्द्र वर्मा ने छात्रों को आह्वान किया कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे आए। छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बचाए रखने के लिए समर्पित होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने कहा कि छात्र आत्मनिर्भर होकर अपने लक्ष्य को पूरा करें। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के माध्यम से आंतरिक मन को सुदृढ़ करें। जीवन की अच्छाई को ग्रहण करें। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन श्री लालेश्वर साहू ने कहा कि महाविद्यालय का क्रमशः विकास होना हर्ष की बात है। छात्र अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े।
Advertisement




