सरस्वती ज्ञान मंदिर मे रंगोली प्रतियोगिता संपन्न, बच्चों ने बनाई रंगोली

दुर्ग-कुम्हारी : सरस्वती ज्ञान मंदिर कुम्हारी में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । छात्रों ने एक से बढ़ कर एक मनभावन रंगोलिया बनाई। इस अवसर पर शिक्षिका साहिना खातून ,यामिनी यादव , नेहा जांगड़े,सोनम चेलक , पूजा निषाद समेत सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा । प्रतियोगिता का संचालन वाइस प्रिंसिपल गीतांजलि कोसरे ने किया ।

समापन तथा आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर जगभान यादव ने कहा कि बच्चों के अंदर की कला तथा प्रतिभा को मंच देना ही इस प्रतियोगिता तथा कार्यक्रम का उद्देश्य है। योगिता ,मोहनी, जिज्ञासा, वैष्णवी , सुजल , अनन्या, गुंजन,कनिष्का, पूर्वी, निधि , मुस्कान , जय , टिकेश, गुलशन, राहुल, मानस, थानेश , मनीष, विराट आदि प्रतियोगिता मे भाग लिए। अंत में बेहतर रंगोली बनाने वाले बच्चों को पहला , दूसरा ,और तीसरे पुरस्कार से स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया ।

 

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।