रायपुर : उरला क्षेत्र में बाइक चालक ने स्कूटी सवार को मार दी ठोकर। बता दे की जीत बहादूर यादव मेटल पार्क रोड से उरला बाजार एक्टिवा क्रमांक CG04ND8536 से जा रहे थे कन्हेरा चौक के पास पहुंचा गया था तब उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG04LN-1431 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज चलाकर एक्टीवा स्कूटी को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एक्सीडेट से एक्टिवा सवार जमीन पर गिरा और वही हादसे में जीत बहादूर यादव को चोंट लगी, ठोकर मारने के बाद बाइक चालक तत्काल फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।





