(संतोष देवांगन) पाटन : दर्शकों को पुष्पा 2 के रिलीस होने का बेसब्री से इंतजार है। खुशखबरी यह है की पाटन में भी 5 दिसंबर यानि कल “पुष्पा झुकेगा नहीं” की गूंज सुनाई देगा। श्री सिनेप्लेक्स टॉकीज पाटन में पुष्पा 2 रिलीस होगा। आपको बता दे कि इस फिल्म के पहले पार्ट के सफलता मिलने के बाद दूसरे भाग का भी जबरदस्त क्रेज़ रहने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि , अभी से सैकड़ों दर्शको ने इस फिल्म की एडवांश बुकिंग करा चुके है।