रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ. शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर भारत है आत्मनिर्भरता के कारण विश्व के अन्य देशों की तुलना में हमे अधिक सम्मान मिला है।
सैन्य दृष्टि से, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कम्पूटर एवं आर्थिक दृष्टि से विश्व में हमारी अलग ही पहचान है!साथ ही श्री चन्दन गोस्वामी, श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी ने अपने विचार व्यक्त किया,श्रीमती अराधना देवांगन एवं अन्य छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।