27 अगस्त को रायपुर में विशाल “दही-लूट” 5 लाख रुपया ईनाम, तैय्यारी पूरी

रायपुर(संतोष देवांगन) : जनमाष्टमी की पवन पर्व पर प्रति वर्षानुषार इस वर्ष भी 27 अगस्त को आयोजित होने जा रही है. इस विशाल “दही हांडी”(दही-लूट) उत्सव के संदर्भ में प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजक सनातनी श्री बसंत अग्रवाल ने कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न तैयारियों एवं रूपरेखा को लेकर पत्रकार बंधुओ से चर्चा किया, उन्होंने बताया की यह एक अनूठा उत्स्व है। हमें गर्व है कि इस साल का आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर बनेगा।⬇️शेष नीचे⬇️

बसंत अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 50 टीमो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा चुका है जिसमे उड़ीसा, महाराष्ट्र की टीम भी शामिल है. वही एक टीम को दही लूट के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। साथ ही विजेता महिला टोली को 1 लाख 51 हजार रुपए, गिरीश खम्बा टोली को भी 1 लाख 51 हजार रुपए, और बड़ी दही हांडी के के विजेता को 5 लाख रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की समिति के तरफ से एम्बुलेंस और नर्सिंग डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी, लेकिन जवाबदारी दही हांडी लूटने टीमों की होगी।⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी दहीहंडी उत्सव में इस बार हम सभी के बीच एक अनोखी रौनक आने वाली है। जिसमे सुप्रसिद्ध युवा भजन सम्राट “बाबा हंसराज रघुवंशी” जी अपनी सुरीली आवाज़ और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुतियों के साथ पधार रहे हैं। उनकी आवाज़ में भक्ति की गहराई और सुरों में भक्ति की मिठास होगी। उनके भजनों के साथ हम सब मिलकर इस पवित्र उत्सव को और भी खास बनाएंगे।⬇️शेष नीचे⬇️

श्री बसंत अग्रवाल ने बताया की बड़ी “दही हांडी” लूटने के लिए 7 पिरामिड बनाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह उत्सव सिर्फ हमारे सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक नहीं है, बल्कि युवाओं के साहस और समर्पण का भी प्रतीक है। हमारा उद्देश्य न केवल इस परंपरा को बनाए रखना है, बल्कि इसे नई पीढ़ी के लिए और भी प्रेरणादायक बनाना है। हम सभी को एकजुट होकर इस उत्सव को सफल बनाने का आह्वान करते हैं।

 

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।