प्रदीप मिशा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे भक्तों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 35 लोग हुए घायल

जशपुर : जिले के मयाली में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नियंत्रण से बाहर होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार 35 लोगों को क्षति पहुंची है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया। यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड़ की है।

बताया जा रहा है कि वाहन का चालक पिकअप वाहन को तीव्र गति से चला रहा था। इसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चालक वह से भाग गया। जिसकी तलाश में पुलिस कर रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।