बालोद : पुलिस अधीक्षक (SP) जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे अवैध जुआ सट्टा पर लगाम लगाने थाना गुण्डरदेही क्षेत्र मे कार्यवाही लगातार किया जा रहा है।
पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सुचना मिलने पर पुलिस टीम ग्राम ओटेबंद की ओर रवाना हुआ था, इस दौरान तालाब के पास आम जगह ग्राम ओटेबंध के पास आम जगह पर कुछ जुआरी रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेला रहा था। फिर पर पुलिस ने घेराबंदी कर 5 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्यवाही मे निरीक्षण वीणा यादव, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश साहू, आर. राकेश सलाम, आर. सुमित पटेल, आर.ललित कदम, आर.सुनिल कुमार का योगदान रहा।
गिरफ्तार जुआरी : 1. दानेश्वर साहू (28 वर्ष) पिता टेकराम साहू 2.श्रवण कुमार (38वर्ष) पिता प्यारी लाल साहू 3. धमेन्द्र साहू (34वर्ष) पिता घनश्याम साहू 4.युगल किशोर (32वर्ष) पिता शिवनारायण 5. सुरेश यादव (33वर्ष) पिता नरोत्तम यादव साकिनान ओटेबंद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद