स्वच्छता अभियान में जुटे पुलिस के जवान : मैनपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नेकी की दीवार स्थापित

गरियाबंद। पुलिस का पुलिसिंग के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग की ओर एक अच्छी पहल करते हुये, आज दिनांक 11 मई 2025 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी मैनपुर के साथ थाना के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम मैनपुर के सरपंच, पंचगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बस स्टैंड, ग्राम पंचायत भवन,जिडार तिराहा चौक तक सड़कों व नालियों की साफ सफाई की गई।

स्वछता के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी देकर जागरूकता के साथ मैनपुर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया तथा दुकानदारों को अपने दुकान के सामने डस्टबीन रखने का आग्रह किया गया l

स्वच्छता के साथ-साथ मातृत्व दिवस के अवसर पर थाना मैनपुर गेट के सामने मातृ शक्तियों से ”नेकी की दीवार” का शुभारम्भ करवाया गया। इस दीवार का उद्देश्य अंजान, जरुरतमंद लोगों को कपड़े जूते खिलौने आदि वस्तुएँ उपलब्ध कराना है। ”नेकी की दीवार” के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने अप्रयुक्त कपड़े, जूते, खिलौने आदि दान कर सकते हैं।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।