भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने खिलाड़ियों से आहवान किया कि बेहतर खेल से वे भारत माता का नाम विश्व पटल पर रोशन करें। मंत्री पटेल प्रकाश तरण पुष्कर में एक दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर रहे थे।
भोपाल तैराकी समिति अध्यक्ष श्री रामकुमार खिलरानी ने बताया कि प्रतियोगिता में 154 खिलाड़ियों ने 132 इवेन्ट में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रीड़ा अधिकारी जोस चाको ने की। भोपाल तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल भी मौजूद थे।