पिकअप ने मारी बाइक को ठोकर, 4 घायल

महासमुंद : पिकअप चालक ने बाइक को  ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार बेदराम बरिहा, बेदन बरिहा, प्रेमलाल बरिहा, अरूण बरिहा को लेकर चोट लगी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दे की ये चारो मुर्गी का बच्चा खरीदकर वापस घर खुसरुपाली की ओर जा रहे थे।

बाइक नं. ( CG 06 GL 9726 ) में दराम बरिहा, बेदन बरिहा, प्रेमलाल बरिहा, अरूण बरिहा ये चारों सवार थे। ग्राम खुसरुपाली से ये चारो मुर्गी का बच्चा खरीदने हरनादादर आए थे। और वापस जाते वक्त ग्राम खैराडेरा के 50 मीटर आगे बोकरामुड़ा रोड के पास पहुंचे थे कि पिकअप नं. ( CG 04 JB 6235 ) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी । यह ग्राम खैराडेरा महासमुंद जिले का है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।