अमित को पिस्टल वाला फोटो पड़ा महंगा, SDOP ने ली क्लास

पाटन (संतोष देवांगन) : इन दिनों युवक युवतियों व उम्रदराज शिक्षित वर्ग के  महिला पुरुषों ने हथियार पकड़कर खुद को स्टाइलिश बनाकर फोटो खिंच कर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करना फैशन बन गया है, जिसके वजह से कई अपराध भी घटित हो रहा है। जिनका दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार क्लास ली जा रही है।  इसी कड़ी में पाटन पुलिस अधिकारी sdop श्री देवांश सिंह राठौर को भी एक एसा ही युवक मिल गया। ……शेष नीचे👇👇👇👇

आपको बता दे कि सोशल मीडिया के माध्यम से पाटन पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि दुर्ग रोड स्थित गोडपेंड्री का अमित यादव पिस्टल रखा है, जिस पर पाटन पुलिस sdop श्री देवांश सिंह राठौर ने तत्काल युवक का पतासाजी कर पकड़ लिया। जिसे तस्दीक करने पर उक्त युवक द्वारा माफीनामा लिखकर दिया गया। युवक अमित ने बताया कि एडिट का काम सीखने के दौरान उसके द्वारा 2017 में यह फोटो बनाया गया था. जिसका सिम गुम जाने से अब डिलीट करने में दिक्कत आ रही है, पुलिस के माफी करने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया और लोगों से भी अपील किया की वे इस तरह की फोटो सोशल मीडिया में न डाले अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।