जिल पंचायत में होगा पेंशन निराकरण प्रशिक्षण का आयोजन

दुर्ग : छत्तीसगढ़ शासन वित विभाग एवं संचालनालय कोष-लेखा एवं पेंशन नवा रायपुर द्वारा सेवानिवृत्त, मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में कार्यालय संभागीयसंयुक्त संचालक, कोष-लेखा एवं पेंशन दुर्ग एवं जिला कोषालय दुर्ग द्वारा पेंशन निराकरण प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. दिवाकर सिंह राठौर, संभागीय संयुक्त संचालक, कोष-लेखा एवं पेंशन, दुर्ग के मार्गदर्शन में 01 जुलाई को जिला पंचायत सभागृह, दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है ।

जिसमें पूर्व सेवानिवृत्त, मृत अधिकारियों, कर्मचारियों जिनका की पेंशन , परिवार पेंशन के प्रकरणों का किसी कारणवश निराकरण नहीं हुआ है तथा आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण तैयार करने आ रहे कठिनाइयों को दूर किये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

इस हेतु जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उनके संबंधित कार्यालय सहायक को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा निर्देशित किया गया है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।