पाटन (संतोष देवांगन) : पाटन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पाटन के HDFC बैंक में आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक कल शनिवार को इलेक्ट्रीशियन के वायरिंग करने के बाद आज रविवार सुबह 8 बजे शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से बैंक में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से आस-पास में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी गई।
वहीं फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग इतनी भयानक थी की फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ रही है। फायर ब्रिगेड की कोशिश अभी जारी है। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि HDFC बैंक में रखे सभी सामान एवं बैंक का लाकर जल कर खाक हो गया है।