शिक्षा जगत : गरियाबंद विकासखंड में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सम्पन्न

जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया विभिन्न शिक्षा केंद्रों का निरीक्षण

गरियाबंद। आज गरियाबंद विकासखंड के 21 सर्वेक्षण केंद्रों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित किया गया, विकासखंड के विभिन्न केंद्रों में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया l जिला शिक्षा अधिकारी ए.के .सारस्वत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने विभिन्न केंद्रों का निरिक्षण किया।

सर्वेक्षण के लिये 21 विद्यालय चिन्हित

राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सर्वेक्षण का कार्य नियमानुसार एवं मापदंडों के अनुरूप किया गया। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत गरियाबंद विकासखंड से 21 विद्यालय को इसके लिये चिन्हित किया गया था। इसमे 3 री, 6 वीं एवं 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा हुयी।

ईन विद्यालयों का निरीक्षण

गरियाबंद विकासखंड की पूर्व माध्यमिक शाला मजरकटा, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला हसोदा, पूर्व माध्यमिक शाला पारागांव, श्रद्धा पब्लिक स्कूल, एंजेल्स एंग्लो पब्लिक स्कूल, द्रोणाचार्य आदि का जिला शिक्षा अधिकारी ए.के .सारस्वत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने निरीक्षण किया।

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में बीते 18 नवंबर, 25 नवंबर एवं 29 नवंबर को पूरे ब्लाक के कक्षा 3 , 6 एवं 9 वीं के विद्यार्थियों का माक टेस्ट भी हुआ था तथा आज के सर्वेक्षण के लिये व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी।

इस सर्वेक्षण के लिये शिक्षा महाविद्यालयो में अध्ययनरत बी . एड .के प्रशिक्षणार्थियों को एफ . आई. के रूप में नियुक्त किया गया था, तथा पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये थे। विकासखंड गरियाबंद में यह सर्वेक्षण विभाग के निर्देशानुसार सफ़लता पूर्वक किया गया l उक्त जानकरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव द्वारा दी गई।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।