तितलियों का स्वर्ग : उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व (USTR) न केवल बाघों और अन्य वन्यजीवों के लिये प्रसिद्ध है,बल्कि यह क्षेत्र तितलियों की अद्भुत और समृद्ध विविधता के लिये भी स्वर्ग समान है।

Common Nawab

इसका प्रमुख कारण – यूएसटीआर रिजर्व फारेस्ट का नदीनुमा पारिस्थितिकी तंत्र,जिसमें बहते हुये झरने,छोटे-छोटे नाले,प्राकृतिक तालाब और सघन वनों का सुंदर समावेश है। ये सभी मिलकर तितलियों के लिये अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं,जो उनके जीवन चक्र और प्रजनन के लिये आवश्यक होते हैं।

Common banded peacock

नदी, नाले और तितलियाँ : एक जीवंत सहसंबंध, यूएसटीआर का भौगोलिक स्वरूप

जिसमें बहती हुई सीतानदी और उदंती नदी,साथ ही जंगल के भीतर बिखरे अनेक छोटे-छोटे जलस्रोत शामिल हैं, तितलियों को आकर्षित करते है। तितलियाँ प्रायः ऐसी ही नमी युक्त, हरित और शांत जगहों में पाई जाती हैं, जहाँ उन्हें पराग,नमी,भोजन,अंडे देने के लिये पौधे और शिकारियों से सुरक्षा मिलती है। यहाँ के प्राकृतिक कुंड, जलधारायें,और वनस्पति इन्हीं आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

यहाँ की प्रमुख तितलियाँ

उदंती-सीतानदी क्षेत्र में तितलियों की अनेकों प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें से कई अत्यंत आकर्षक और रंगीन हैं। यहाँ देखी जाने वाली तितलियों की कुछ प्रमुख प्रजातियाँ हैं –
बैंडेड पीकॉक (Banded Peacock),ब्लू मॉरमॉन (Blue Mormon),कॉमन मॉरमॉन (Common Mormon),कॉमन जे (Common Jay),नवाब (Nawab),राजा (Rajah),ब्लू टाइगर (Blue Tiger),ग्रास ब्लू (Grass Blue),वांडरर (Wanderer),कॉमन पैंसी (Common Pansy),कॉमन ईवनिंग ब्राउन (Common Evening Brown) 

Commander in comp

ये तितलियाँ न केवल प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाती हैं, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र में परागण जैसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इनमें से कुछ तितलियाँ दुर्लभ मानी जाती हैं,जबकि अनेक प्रजाति की उपस्थिति इस क्षेत्र की जैवविविधता की समृद्धि को दर्शाती है।

अनदेखा और अज्ञात खजाना

आज भी USTR के भीतर तितलियों की अनेक ऐसी प्रजातियाँ हो सकती हैं, जो विज्ञान और शोध की दृष्टि से अज्ञात हैं। यहाँ की जलवायु, वनस्पति और शांत वातावरण इन दुर्लभ प्रजातियों को फलने-फूलने का अवसर देता है। इसलिये यह क्षेत्र तितलियों के गहन अध्ययन और फील्ड रिसर्च के लिये अत्यंत उपयुक्त है। 

तितलियों के प्रेमियों के लिये स्वर्ग

चाहे आप एक वन्यजीव फोटोग्राफर हों, एक प्रकृति प्रेमी, या फिर एक तितली विशेषज्ञ, USTR आपके लिये किसी स्वर्ग से कम नहीं। जंगल की गहराइयों में, सूरज की रोशनी से झिलमिलाते पंखों वाली तितलियाँ जब उड़ती हैं, तो वो नज़ारा मन मोह लेने वाला होता है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।