गरियाबंद 1275 कुपोषित बच्चों में से 286 को भूपेश की योजना का लाभ से अधिकारियों पर सवाल 

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद : प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुपोषित बच्चों की संख्या में गिरावट लाने के लिए महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना संचालित कर रहे है ताकि इस योजना के सहारे शिविर लगाकर कुपोषित बच्चों का इलाज एवं निशुल्क दवाई दिया जा सके बकायदा इसके लिए सालाना लाखों रुपए जारी भी किया जाता है।

महिला बाल विकास अधिकारियों की उदासीनता के चलते ऐसे योजनाओं का लाभ गरियाबंद के सैकड़ों गंभीर कुपोषित बच्चों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि पिछले साल भर के भीतर सिर्फ 21 शिविर लगाकर मात्र 286 कुपोषित बच्चों का चेकअप और दवाई बमुश्किल वितरण हो पाया है जबकि पूरे जिले मैं 1275 कुपोषित बच्चे रिकॉर्ड अनुसार है।

बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा पूरे जिले में शिविर लगाने को लेकर गंभीर नहीं है जबकि शासन द्वारा इस योजना में खर्चे के लिए 4 लाख 50 हजार आवंटित किया है और विभाग ने 21 शिविर मैं 3 लाख 40 हजार खर्चा कर सिर्फ 286 कुपोषित बच्चों को योजना का लाभ दिलाया है मतलब आवंटित राशि में आधा से ज्यादा राशि खर्च करने के बाद भी एक तिहाई कुपोषित बच्चों को लाभ नहीं मिल पाया है ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मनसा को किस तरह पूरा किया जा सकता है।

अब तो जिला अधिकारियों को अपनी उदासीनता रवैया के बीच बरसात का बहाना मिल गया है ऐसे में शिविर लगाना मुश्किल होना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे जिसका नुकसान सिर्फ और सिर्फ गरीब परिवारों को उठाना पड़ेगा क्योंकि जब मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का लाभ नहीं मिलता तो हजारों रुपए खर्च कर प्राइवेट मैं इलाज और दवाई लेने को मजबूर होते हैं जिससे ब्लॉक और जिला महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी भली-भांति अवगत है फिर भी 1275 गंभीर कुपोषित बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

जबकि वर्तमान में शिविर का आयोजन करना अति आवश्यक बताया जाता है क्योंकि कोरोना काल के बाद गरीब परिवारों के हाथ खाली हो चुके हैं ऐसे लोग शासन की योजनाओं के इंतजार में दिखाई पड़ते हैं । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ऐसे जरूरतमंद परिवारों से कोई वास्ता रखते नजर नहीं आ रहे शायद यही वजह है कि कुपोषित बच्चों की संख्या में गरियाबंद अन्य जिला से लगातार बड़ता जा रहा है

अशोक कुमार पांडे जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने प्रेस वार्तालाप पर बताया ,,,शासन की योजना संचालित है आगे और तेजी से शिविर लगाया जाएगा

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।