बेमेतरा : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिन्हांकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आज सोमवार 23 मई 2022 को रामकृष्ण अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा जिला स्तरीय मेगा कैम्प का आयोजन एमसीएच वींग बेमेतरा में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि उक्त शिविर में 0-18 वर्ष के बच्चे जो हृदय रोग मस्तिष्क रोग, हड्डी रोग से ग्रसित है, उन्हे उपचार चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत ईलाज हेतु चिन्हाकिंत किया गया।
शिविर में रामकृष्ण अस्पताल रायपुर से डॉ. राहुल पाठक न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. प्रशांत ठाकुर हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ सुरभि नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ पवन जैन शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जिला अस्पताल से डॉ. एस. के. शर्मा पैथोलॉजिस्ट, डॉ. समता रंगारी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. विजया रमन दन्त चिकित्सक, श्री किशोर रत्नाकार फिजियोथैरेपिस्ट की टीम ने 206 बच्चों का जांच किया।
शिविर में कुपोषित बच्चों की भी पहचान की गई। शिविर में 34 हृदय रोग, 15 मस्तिष्क रोग, 55 नाक, कान, गला रोग, 13 डेंटल, 22 हड्डी रोग 17 आंख की जांच की गई। शिविर में जिला अस्पताल से डॉ. वंदना भेले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, चिरायु नोडल डॉ. कमलकांत मेश्राम, चिरायु जिला सलाहकार शोभिका गजपाल, सागर शर्मा, हीना सिन्हा, मनोज साहू, सुप्रिया साहू, यशवंत चन्द्राकार, पंकज आडिल, केशर साहू एवं समस्त चिरायु दल के सदस्य उपस्थित थे।