पाटन – पाटन ब्लाक नगरपालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत खुड़मुडा़ में हर साल की तरह इस साल भी मातर पर्व पर श्री राम जानकी अखाड़ा समिति खुड़मुडा़ के बच्चों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दिया है जिसे देखने नगरवासियों का भीड़ जमा हुआ एवं कार्यक्रम का आनंद लें रहे बता जा रहा है कि खुड़मुडा़ बहुत प्राचीनकाल से परम्परागत रूप से अखाड़ा खेल दिखाया जाता है।
खुड़मुडा़ में मात्र पर्व जबरदस्त परम्परागत अखाड़ा
Advertisement

ताज़ा खबरे


