सक्ती : थाना डभरा अंतर्गत ग्राम रेड़ा से डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम रेड़ा में एक युवक ने अपनी माता की ईंट से सिर, चेहरा और हाथ पर वार कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा FSL टीम को सूचना दी गई। प्रार्थी शिव वारेन द्वारा दी गई मौखिक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि दिन में करीब 13:30 बजे वह अपने घर पर था। तभी बाहर से गाली-गलौज व मारपीट की आवाज आने पर वह बाहर निकला। बाहर देखा कि उसका पड़ोसी डमरूधर कुर्रे अपनी माता लक्ष्मीन बाई कुर्रे से गाली-गलौच कर रहा था और मारपीट करते हुए उन्हें घर से बाहर ले आया।
डमरूधर ने लक्ष्मीन बाई को जमीन पर पटक कर ईंट से सिर, चेहरा और हाथ पर गंभीर वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौके पर रिपोर्ट दर्ज किया गया।प्रार्थी गवाहो एवं आरोपी से विधिवत पूछताछ करने पर घटना के संबंध में यह तथ्य आया कि 29 मई 2025 के दोपहर लगभग 01:00 बजे के आस-पास डमरूधर कुर्रे जो परछी मे सोया हुआ था। अचानक उठकर अपने घर अंदर जाने पर आपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखने से आक्रोशित हो गया और बहशबाजी गाली गलौच करने लगा। उसने जिस व्यक्ति के साथ अपनी माँ को अपत्ति जनक स्थिति में देखा था।
वह व्यक्ति वहां से भाग गया जिससे आरोपी डमरूधर कुर्रे आपनी माँ लक्ष्मीन बाई कुर्रे को चप्पल से मारते हुए गाली गलौच करने लगा जिससे उसकी माँ के साथ हाथापाई हो गयी और दोनो घर के बाहर आ गये जहाँ डमरूधर कुर्रे अपनी मों को डस्ट से बना इंट से गंभीर सिर, चेहरा, हाथ मे वार कर दिया जिससे लक्ष्मीन बाई कुर्रे अघेत अवस्था में लहू लुहान अवस्था में गिर पड़ी जिसे घसीटते हुए घर के परछी ले जाकर पटक दिया और वहाँ भी उसके साथ मारपीट किया जिससे उसकी मौत हो गयी।
- यह भी पढ़े :- रितेश अग्रवाल का अनोखा ऑफर, सुझाव दें और जीते 3 लाख रूपये, OYO की मूल कंपनी का नया नाम बताएं?
- यह भी पढ़े :- MI vs GT qualifier 2 : मुंबई ने एलिमिनेटर में 20 रनो से गुजरात को हराया, मुंबई ने अपनी जगह बनाई, गुजरात का सफर हुआ खत्म,
- यह भी पढ़े :- गरियाबंद : टूटी छत के नीचे जीवन जीने को मजबूर कमार जाति के बच्चे




