शादी से बार-बार रिजेक्ट होने पर युवक ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या

कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में शादी के लिए बार-बार रिजेक्ट होने से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह घटना उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के बरमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। जहाँ सोमवार दोपहर यहां किराए से रहने वाले सूरज जांगड़े (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूरज मूल रूप से बिलाईगढ़ का निवासी था और शिवाजी नगर में चौकीदारी का काम करता था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना उरगा पुलिस थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।

 

परिजनों के मुताबिक, सूरज पिछले कुछ सालों से रोजगार की तलाश में बिलाईगढ़ से कोरबा आया हुआ था। उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। कई जगह लड़की देखने गया, लेकिन हर बार या तो लड़की या उसके परिवार वाले मना कर देते थे। जिससे वह काफी परेशान रहता था। इससे पहले भी वह एक बार जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने यह बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।