बालोद : डौंडी के मगरदहा में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुर्गा लड़ाई देखने गया था बुजुर्ग, जहां से घर लौटते वक्त बाइक तेंदू पेड़ से टकरा गई, बाइक सवार बुजुर्ग ने मौके पर दम तोड़ दिया। मगरदहा से तुमड़ीसुर जाने के मार्ग की घटना है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक बुजुर्ग कामता गांव के बिपत गढ़िया (58वर्ष) के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने देर रात लाश को मर्च्यूरी में रखवा दिया था।
मुर्गा लड़ाई पर लाखों रुपए का सट्टा
तुमड़ीसुर गांव मुर्गा लड़ाई देखने के लिए गया हुआ था बुजुर्ग। जहां लाखों रुपए का सट्टा भी चलता है। वापस होने के दौरान बुजुर्ग की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची।
डौंडी पुलिस क्यों नहीं लगा पा रही है मुर्गा लड़ाई पर लगाम
बताया जाता है कि डौंडी क्षेत्र अंतर्गत दर्जन से अधिक गांव में मुर्गा लड़ाई का खेल चलता है। जिसमे की लाखों रुपए का सट्टा भी चलता है, परन्तु डौंडी पुलिस आज तक मुर्गा लड़ाई पर लगाम नहीं लगा पाई। अब इस हादसे के बाद इन मुर्गा लड़ाई वाले जगहों पर कब तक पुलिस लगाम लगा पाती है।