मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के पदाधिकारियों ने दी नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल को बधाई

दुर्ग पाटन : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल के नेतृत्व में कुर्मी समाज के पदाधिकारीगण दुर्ग लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल को सांसद निवास भिलाई पहुंचकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दिया युगल किशोर आडिल ने कहा की मनवा कुर्मी समाज का संरक्षक विजय बघेल लगातार दो बार दुर्ग लोकसभा से निर्वाचित होकर जन सेवक का कार्य करते हुए प्रदेश का मुद्दा सदन में उठा रहे है उनके कुशल कार्यशैली से दुर्ग लोकसभा छेत्र का निरंतर विकास हो रहा है।

युगल किशोर ने कहा कि मनवा कुर्मी समाज से ऐसे संघर्षशील नेता चुनकर सदन तक लगातार दो बार सफर करना समाज के लिए गर्व का विषय है सांसद को बधाई देने पाटन राज से केदार कश्यप राकेश आडिल शरद वर्मा मनोज वर्मा विपिन बंछोर दुष्यंत वर्मा शेखर वर्मा बलकरन वर्मा योगन्त वर्मा धिरेंद वर्मा पुष्पेंद्र वर्मा होरी वर्मा उदय वर्मा टोकेंद वर्मा मुकेश वर्मा सोमन वर्मा रूपनारायण वर्मा सुनील वर्मा लूकेश वर्मा बृजराज वर्मा आशीष बंछोर जवाहर नायक टेक राम कोमल वर्मा धीरेंद वर्मा जीतेश वर्मा नीलमणि वर्मा होरी वर्मा पंकज वर्मा टेक राम वर्मा डीलन वर्मा जागेश्वर वर्मा मनहरण वर्मा राजेश वर्मा भूषण वर्मा शामिल थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।