26 नवम्बर को अम्बागढ़ चौकी में शपथ ग्रहण समारोह

राजनांदगाॅव : शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अम्बागढ़ चैंकी के छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कल शनिवार 26 नवम्बर को अपरान्ह 12 बजे छात्रावास परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक श्री भूपेन्द्र मण्डावी एवं छात्रावास के अध्यक्ष श्री रोहित धुर्वे, उपाध्यक्ष श्री रोशन लाल मण्डावी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं सेनानी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद श्री डी.आर.आचला उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी श्री वाय अक्षय कुमार करेंगे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजनांदगाॅव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, नियंत्रक कोष लेखा एवं पेंशन विभाग श्री तिलक सोरी, एडीशनल एसपी मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी श्री पुपलेश पात्रे एवं श्री मरकाम, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चैकी डाॅ. के.आर.मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर.मण्डावी, जनसम्पर्क अधिकारी जिला बालोद श्री चन्द्रेश ठाकुर, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग श्री बिरबल उईके, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद खूंटे जिला संरक्षक श्री संतकुमार नेताम, तहसीलदार बालोद श्री परमेश्वर मण्डावी, तहसीलदार अम्बागढ़ चैकी श्री मनोज रावटे, तहसीलदार डोंगरगाॅव श्री कोयल ध्रुव, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री लखन सोरी, सहायक प्राध्यापक श्री जे.आर.परतेती एवं श्री नूतन भुआर्य, श्री एस.के.धीवर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अम्बागढ़ चैंकी, प्राचार्य श्री ए.के.लाल, राकेश सिंह, टी.एस.कारटे, उपेन्द्र देवांगन, थाना प्रभारी अम्बागढ़ चैकी कार्तिकेश्वर जांगड़े, थाना प्रभारी चिल्हाटी श्री खोमसिंह भंडारी सहित अंगद सलामे, एम.आर.नायक, चेतन भुआर्य, मिलाप कस्तुरे, जगत कोरचे, रमेश कोर्राम, सुरेन्द्र घावड़े एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।