सीतापुर विधायक के निर्देश पर नए रोड़ों के निर्माण में हुई गंदगी की साफ सफाई,,

सीतापुर विधायक के निर्देश पर नए रोड़ों के निर्माण में हुई गंदगी की साफ सफाई,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर विश्राम गृह में 17 जनवरी को पीडब्ल्यूडी एवम अन्य विभाग का संयुक्त बैठक लिया था,,
उस बैठक में उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिशा निर्देशित करते हुए कहा था कि जो सड़क नए बन रहे हैं,,
उनके निर्माण के उपरांत सड़क पर जो निर्माण सामग्री और डस्ट बच जाती है उनकी साफ सफाई करवाए,,
ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तथा रोड साफ सुथरा और सुंदर दिखे,,
विधायक के निर्देश पर अमल करते हुए मैनपाट पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने
पेट से चुरकीपानी तक घाट में हुए रोड निर्माण की साफ-सफाई चालू करवा दी है,,
इस काम में पीडब्ल्यूडी विभाग के मजदूर एवं ठेकेदार के मजदूर लगे हुए हैं,,
अभी तक तकरीबन 300 मीटर की साफ सफाई उनके द्वारा कर दी गई है,,
और आने वाले तकरीबन सप्ताह भर में पुरे रोड की साफ सफाई हो जाएगी

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।