रानीतराई : शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति को आत्मसात कर ग्रामीणों को खुश कर दिया। गाँव के शैक्षणिक संस्थाओं, मन्दिर परिसर, तालाब परिसर एवं गाँव के प्रमुख स्थानों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
उक्त विचार स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि एवं गाँव की सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकारिहा ने व्यक्त किया । इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकारिहा ने छात्रों को आह्वान किया कि प्रदेश के विकास में युवा सकारात्मक रचनात्मक कार्यों से जुड़े ।
कार्यक्रम को उप सरपंच श्री देवांगन ने भी संबोधित किया। प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया कार्यक्रम का संचालन कु.रेणुका वर्मा ने किया कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी कु.भारती गायकवाड़ एवं श्री टिकेश्वर पाटिल उपस्थित थे ।