दुर्गा उच्च. माध्य. विद्यालय- लंबर, जिला महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
महासमुंद- जिले के लंबर स्थित, दु़र्गा उच्च. माध्य. विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिविर संयोजक श्री जी. पी. पटेल और कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. के. पटेल एवं अन्य शिक्षकों एवं स्टाफ के सानिध्य में दिनांक 22/12/2021 से 28/12/2021 तक सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जो कि सरस्वती शिशु मंदिर, माधोपाली (शिविर स्थल) में किया जा रहा है, जिसके तहत समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता आदि विभिन्न बातों के अंतर्गत जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है, इसमें रैली, भाषण, नुक्कड़ नाटक, गीत एवं स्वयं कुछ कार्य कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस प्रकार विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर समाज को एक नयी दिशा एवं दशा दे रहे हैं, इससे देश व समाज का भला हो सकता है।