जांजगीर-चांपा : एसीसीएल के इंजीनियरों ने टनल का मोर्चा संभाला हुआ है। कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने यह बताया कि पहले 13 क़दम का फ़ासला था, फिर उसको आठ क़दम किया गया।
अब मात्र 3 क़दम का फ़ासला रह चूका है। 6 से 7 फ़ीट गहरायी के बाद टनल में शुरू किया जाएगा काम । बता दे की बोरवेल में पिछले 56 घंटों से राहुल फंसा हुआ है।