पाटन : 108 ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पद के लिए नामांकन शुरू, 108 ग्राम पंचायतों के लिए बनाए गए-21 सेक्टर

पाटन : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु आज दिनांक 28.01.2025 को द्वितीय दिवस था। जहा जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत सरपंचो एवं पंचो के नामाकंन फार्म वितरण एवं जमा हेतु 108 ग्राम पंचायतो का कुल 21 सेक्टर बनाया गया है। जिनमें 108 ग्राम पंचायतो में 108 सरपंच पद के विरूद्ध 186 फार्म वितरण किया गया जिसमें से 46 फार्म जमा कर लिया गया।

वही पंच पद हेतु कुल 1695 पदो के विरूद्ध 638 फार्म वितरण किया गया जिसमें से 428 फार्म जमा लिया गया। जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु जनपद पंचायत पाटन में कक्ष क्रमांक 05 में कुल 25 पदो के विरूद्ध 09 फार्म वितरण किया गया जिसमें से 02 फार्म जमा लिया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।