जिसकी लाठी उसकी भैंस, निपानी हत्याकांड.का..कैसा न्याय..?

जिसकी लाठी उसकी भैंस ग्राम निपानी विजय साहू हत्याकांड का मुख्य आरोपी अश्वनी पांडे घर बैठे माल पुआ खा रहा है जबकि मृतक के परिजन मातम मना रहे है।

बीआरसाहू/ पाटन : ग्राम निपानी विजय हत्याकांड साहू का मुख्य आरोपी अश्वनी पांडे घर बैठे मालपुआ खा रहा है जबकि मृतक के परिजन घर में मातम मना रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दिनाँक 20.07.2022 को ग्राम निपानी में किसी विवाद के चलते विजय कुमार साहू को अश्वनी पांडे द्वारा खुले आम उफनती नदी में फेंका दिया गया था जिसके कारण विजय साहू की मृत्यु हो गई थी परिजनों ने आश्वनी पांडे के ऊपर हत्या का आरोप भी लगाया है ।

फिर भी अभीतक अभी आरोपी के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है मात्र गांव वाले को दिखाने के लिये आरोपी को थाना में ले जाकर रखा गया था और दूसरे दिन तुरंत छोड़ दिया गया है शायद आरोपी किसी अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ छुपा हुआ है ।

अभी तक आरोपी से कोई पूछताछ भी नहीं की गई है यहीं आरोपी यदि कम पहुँच वाले गरीब होते तो उनका बारा बज जाता इसीलिए पहुँच वाले ओहदे दार समाज में कुछ भी कर सकते हैं अर्थात जिसकी लाठी उसकी भैंस कहावत अभी भी दुनिया में सत्य है ।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।