न्यू लाईफ नर्सिंग के छात्रों ने किया मुखबधिर विद्यालय का प्रेरणादायक भ्रमण

न्यू लाईफ नर्सिंग के छात्रों ने किया मुखबधिर विद्यालय का प्रेरणादायक भ्रमण

बैकुंठपुर। न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुंठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए 09 अक्टूबर, 2025 को अम्बिकापुर स्थित डिफ एण्ड डम – होली क्रास आशा निकुंज विशेष विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह पहल संस्था प्रबंधन के निर्देश और मार्गदर्शन में, असिस्टेंट प्रोफेसर कौशिल्या कोर्चे एवं ट्यूटर लक्ष्मी साहू की अगुवाई में की गई।

स्वास्थ्य जांच और प्रोत्साहन

​भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अध्ययन से संबंधित कार्य करना और विशेष बच्चों को प्रोत्साहन देना था। नर्सिंग छात्रों ने मुखबधिर बच्चों से मिलकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित जांच भी की, जिसमें उनका वजन और ऊंचाई मापा गया। यह गतिविधि छात्रों के पाठ्यक्रम और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों का हिस्सा रही।

उपहार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान

​न्यू लाईफ के छात्र-छात्राओं ने अपनी ओर से मुखबधिर विद्यालय के बच्चों को एक बैडमिंटन किट भेंट किया, जिससे उनकी खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

​इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आदान-प्रदान हुआ। मुखबधिर स्कूल के बच्चों ने एक विशेष नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, न्यू लाईफ के छात्र-छात्राओं ने हाथ की धूलाई एवं स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया, जो स्वास्थ्य शिक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था।

उज्जवल भविष्य की कामना

​भ्रमण के अंत में, न्यू लाईफ के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य को धन्यवाद प्रदान किया। मुखबधिर विशेष विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य ने इस पहल की सराहना की और न्यू लाईफ के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल नर्सिंग छात्रों के लिए सीखने का अनुभव था, बल्कि विशेष बच्चों के जीवन में खुशी और प्रेरणा का क्षण भी लाया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।