गुण्डरदेही के घीना में किया नीम काॅरीडोर पौधरोपण

बालोद : कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम घीना में पहुॅचकर ग्राम घीना के नीम काॅरिडोर में पौधरोपण किया। इसके अंतर्गत आज ग्राम घीना में मात्र एक मिनट में 200 नीम के पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने ग्राम घीना के ग्रामीणों के द्वारा जनसहयोग से किए जा रहे सघन वृक्षारोपण के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने ग्रामीणों से रोपे गए पौधों के समुचित देखभाल करने की अपील भी की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने ग्राम घीना के ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे सघन वृक्षारोपण के कार्य की सराहना करते हुए इसे अत्यंत पूनीत कार्य बताया। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डौण्डीलोहारा के एस.डी.एम. श्री शिवनाथ बघेल एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत घीना के सरपंच और ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।